पहले सीजन की अपार सफलता के बाद हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री और निर्माता अनुष्का शर्मा ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन के लिए भी हामी भर ली है। उनका कहना है कि अभी इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी लेकिन अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो चाहेगा तो वह निश्चित तौर पर इस सीरीज के दूसरे सीजन को दर्शकों के सामने पेश करेंगी।
अनुष्का शर्मा की इस वेब सीरीज की काफी चर्चा हो रही है। इसे लेकर तमाम शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंची हैं। अनुष्का ने कहा है कि इस सीरीज को दर्शकों से इतना प्यार मिला है तो वह अपने लेखक सुदीप शर्मा को इससे आगे की कहानी लिखने के जरूर तैयार करेंगी।
उन्होंने कहा, ‘फिलहाल इस सीरीज के दूसरे सीजन के लिए आप सबको इंतजार करना होगा। मैं अभी से ज्यादा कुछ खुलासा नहीं करना चाहती हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगी कि यह हो भी सकता है। अभी कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी रहेगी।’
नौ एपिसोड की यह सीरीज दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के इर्द गिर्द घूमती है। बहुत दिन से हाथीराम को कोई केस नहीं मिलता है और अचानक से उसे एक लोकप्रिय टीवी पत्रकार को मारने की कोशिश करने पर हुए बवाल का केस मिल जाता है। इस केस की छानबीन करते हुए वह देश में जाति, धर्म, समुदाय और लिंगभेद जैसे कई मुद्दों को उजागर करता है।
सीरीज की कहानी सुदीप शर्मा ने लिखी है जो अनुष्का के साथ उनकी फिल्म ‘एनएच10’ के समय से जुड़े हुए हैं। अनुष्का का कहना है कि उन्हें सुदीप पर पूरा भरोसा है। वह कहती हैं, ‘हम लंबे समय से एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं और वह मेरे भाई जैसे हैं। वह जो कुछ भी लिखते हैं, मुझे उस पर भरोसा है। किसी भी मुश्किल कहानी को साधारण शब्दों में कैसे कहना है, वह इस बात को भली-भांति जानते हैं। हम लोगों ने साथ मिलकर कई अच्छे काम किए हैं और आगे भी करते रहेंगे।’