रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को निजी अस्पताल में दाखिल हुए आज 17 वां दिन है, तब से वे कोमा में चल रहे हैं। आज जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक उनकी स्थिति में किसी तरह का सुधार नहीं आया है। मस्तिष्क की गतिविधियां मंद पड़ी हुई हैं, जिसकी वजह से उनकी सेहत में सुधार नहीं आ पा रहा है।
बता दें कि उनके मस्तिष्क को सक्रिय करने के लिए आॅडियोथैरेपी का भी प्रयोग किया गया था, लेकिन उसमें भी किसी तरह सफलता हाथ नहीं आई। इसके बाद उनके स्वाद के अनुरूप भोजन भी दिया गया, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ है।
स्वास्थ्य की चिंता को लेकर डाॅक्टरों की टीम और स्वयं उनकी पत्नी डाॅ. रेणु जोगी ने देश के दूसरे बड़े शहरों के प्रख्यात न्यूरोलाॅजिस्ट से चर्चा भी की है, लेकिन रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने जारी उपचार को जारी रखने और सतत निगरानी रखे जाने का सलाह दिया है।