रायपुर। पकिस्तान से आई नए आफत को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन सकते में आ गई है। टिड्डी दल ने राजस्थान , मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र के लाखों एकड़ में फैले फसल को बर्बाद कर दिया है। छत्तीसगढ़ में टिड्डी दल को लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। इसके बचाव के लिए सभी कृषि संबंधित दुकानों में किट नाशक दवाई उबलब्ध कराई गई है।
बता दें कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यह हमारे राज्य और जिले में भी प्रवेश कर सकते है। केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केन्द्र के सहायक निदेशक ने सीमावर्ती जिले के कृषि अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों को सचेत रहने कहा है।
किसान डेजर्ट एरिया के लिए कीटनाशक मालाथियोन, फेनवालरेट, क्विनालफोस तथा फसलों एवं अन्य वृक्षों के लिए क्लोरोपायरीफोस, डेल्टामेथ्रिन, डिफ्लूबेनजुरान, फिप्रोनिल, लामडासाइहलोथ्रिन कीटनाशक का प्रयोग कर सकते हैं।
उपसंचालक कृषि आर एल खरे ने बताया कि टिड्डी दल सायंकाल 6-9 बजे खेतों में स्वार्म करते हैं ,इनकी गति 80-150 किलोमीटर प्रतिदिन होती है।तदनुसार कृषकों,RAEOs के माध्यम से तत्काल जानकारी प्राप्त करके नियंत्रण हेतु कृषि विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी कर ली गई है।इसके रोकथाम के लिए जिले के प्राइवेट डीलर्स के यहां प्रभावशील अनुसंशित दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।