रायपुर। छग में 22 मई से जो कोरोना प्रभावित मरीजों के बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ है, अब रूकने का नाम नहीं ले रहा हैं बीते 4 दिनों से 40 के औसत में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। 22 मई की रात जारी मेडिकल बुलेटिन में 40 मरीज, 23 मई को जारी बुलेटिन में 44, 24 मई को 35 और फिर 25 मई को जारी बुलेटिन में 40 मरीज सामने आई। इस तरह से महज 4 दिनों के भीतर 159 कोरोना पाॅजिटिव मरीज निकलकर सामने आ गए। जबकि इस बीच महज पांच मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे है।
इसी तरह प्रदेश के जिलों की स्थिति की बात की जाए तो पहले 20 जिलों में कोरोना ने कदम नहीं रखा था, पर अब केवल 8 जिले ही कोरोना के प्रभाव से मुक्त हैं, शेष 20 जिलों में कोरोना के मरीजों के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।
कम्यूनिटी ट्रांसफर से बचना जरूरी
छग के लिए अच्छी बात यह है कि फिलहाल में राजधानी के दो कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को छोड़कर सभी प्रवासी मजदूर हैं, उन्हें क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था, लिहाजा उनसे कम्यूनिटी ट्रांसफर का खतरा नहीं है, लेकिन इस बात का पूरा ख्याल रखा जाना जरूरी है कि क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालों को पूरी तसल्ली के बाद ही घर जाने दिया जाए, ताकि उनसे कोरोना वायरस फैलने का खतरा पूरी तरह से समाप्त हो जाए।