अंबिकापुर। लॉकडाऊन के चलते प्रवासी मजदूरों का छत्तीसगढ़ में लौटने का सिलसिला जारी है। वही आज एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर सरगुजा पहुंचेगी। 800 से ज्यादा श्रमिक सरगुजा पहुंचे।
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम 4 बजकर 25 मिनट पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन स्टेशन पहुंचेगी। इसके लिए प्रशासन ने खास व्यवस्था की है। सभी मजदूरों के स्टेशन में ही हेल्थ जांच कराये जायेंगे, साथ ही क्वारेंटाइन सेंटर की भी व्यवस्था की गई है।
बता दें कि आज आने वाले मजदूर सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर के रहने वाले हैं। स्टेशन के बाद सभी मजदूरों को क्वारंटाइन में रखा जाएगा।