मुम्बई। आज मंगलवार यानी 26 मई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 367.38 अंक की तेजी के साथ 31039.97 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 108.55 अंक की तेजी के साथ 9147.80 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 930 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 649 शेयर तेजी के साथ और 217 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 64 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर–
आईटीसी का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 193.85 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू सटील का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 173.10 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 867.45 रुपये के स्तर पर खुला।
आयशर मोटर्स का शेयर करीब 323 रुपये की तेजी के साथ 14,245.25 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी का शेयर करीब 29 रुपये की तेजी के साथ 1,544.75 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर–
भारती एयरटेल का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 571.95 रुपये के स्तर पर खुला।
जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 161.35 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 2,006.00 रुपये के स्तर पर खुला।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 11 रुपये की गिरावट के साथ 2,140.00 रुपये के स्तर पर खुला।