पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने हाल ही में पीओके के एक इलाके का दौरा किया था और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी. शाहिद आफरीदी की इस हरकत पर भारतीय क्रिकेटरों ने मुंहतोड़ जवाब दिया था, जिसमें हरभजन सिंह और युवराज सिंह भी शामिल थे
अब शाहिद आफरीदी ने जवाब देते हुए कहा है, ‘हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने मेरे फाउंडेशन के लिए जो किया उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा, लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो लोग एक मजबूर हालात में जी रहे हैं. वो वहां रह रहे हैं ऐसे में उनकी यह मजबूरी है. मुझे पता है कि लोग वहां क्या महसूस कर रहे हैं. इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.’
![](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2020/05/download-88.jpg)
बता दें कि हाल ही में शाहिद आफरीदी ने पीओके में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कहा था, ‘कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है. उस बीमारी को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीर कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं. उन्हें इसका जवाब देना होगा.’ आफरीदी ने कहा था, ‘मोदी बहुत दिलेर बनने की कोशिश करते हैं, लेकिन हैं डरपोक आदमी. मोदी ने कश्मीर में सात लाख भारत के सैनिक तैनात कर रखे हैं. इतने सैनिक हमारी पूरी पाकिस्तान की फौज में हैं.’ आफरीदी ने कहा था, ‘उन्हें यह नहीं पता कि उन 7 लाख फौजियों के पीछे 22-23 करोड़ की फौज और खड़ी है और हम अपनी पाकिस्तानी फौज के साथ हैं.
आफरीदी के इस बयान के बाद ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें आड़े हाथों लिया था. हरभजन सिंह ने कहा था, ‘आफरीदी ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. यह बहुत निराश करने वाली बात है कि शाहिद आफरीदी हमारे देश और प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी घटिया बातें कर रहा है. इसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.’
बता दें कि हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने कोरोना वायरस की लड़ाई के मद्देनजर शाहिद आफरीदी के फाउंडेशन के लिए मदद की अपील की थी, जिसके बाद दोनों भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल किया गया था. लेकिन पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के इस शर्मनाक बयान के बाद हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने उनसे सभी रिश्ते तोड़ दिए.
हरभजन सिंह ने कहा था, ‘ईमानदारी से कहूं तो शाहिद आफरीदी ने हमें अपने फाउंडेशन के लिए दान की अपील करने के लिए कहा था. इंसानियत के लिए हमने कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों के लिए ऐसा किया. शाहिद आफरीदी के साथ उनके संबंध का चैप्टर अब बंद हो गया है. एक व्यक्ति ने मुझे मानवता के लिए अपील करने के लिए कहा, और मैंने अपना काम किया. अब मेरा यहां से किसी भी शाहिद आफरीदी के साथ कोई संबंध नहीं है.’
इसके अलावा युवराज सिंह ने कहा था, ‘आफरीदी के व्यवहार से मैं काफी नाखुश हूं. उन्होंने जो कमेंट पीएम मोदी जी के खिलाफ किए उससे मैं काफी निराश हुआ हूं. एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं कभी भी ऐसे शब्द स्वीकार नहीं करुंगा. मैंने मानवता के लिए आपके फाउंडेशन के लिए मदद मांगी थी. अब कभी भी ऐसा नहीं होगा. जय हिन्द.’