कोरोना वायरस महामारी के बीच बॉलीवुड जरुरतमंद लोगों और सरकार की मदद के लिए आगे आया है और सेलेब्स ने हरसंभव मदद की है। कई स्टार्स ने वर्कर्स के खाते में सीधे पैसे भेजे हैं तो कई स्टार्स जरुरतमंद लोगों को फूड पैकेट्स बांट रहे हैं। इन स्टार्स में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है, जो पिछले कई दिनों से हर रोज हजारों लोगों को खाने के पैकेट और फूड पैकेट्स बांट रहे हैं।
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने कार्यालय को निर्देश दिया है कि वह इस कठिन समय में वंचितों की मदद के लिए अपनी ओर से गतिविधियां शुरू करें। एबी कॉर्प लिमिटेड के मैंनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव बिग बी की ओर से रोजाना जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इसके साथ ही वे हाजी अली ट्रस्ट और पीर मखदूम साहेब ट्रस्ट की मदद से प्रतिदिन खाने के 4500 पैकेट जरुरतमंद लोगों को बांट रहे हैं और यह कार्य 28 मार्च 2020 से लगातार किया जा रहा है।
राशन किट्स भी बांटे
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमिताभ बच्चन की टीम मुबंई के कई इलाकों में लोगों की मदद कर रही है। साथ ही अभी तक अमिताभ बच्चन की ओर से 10 हजार राशन के किट भी बांटे गए हैं, जो कई परिवारों के लिए काफी उपयोगी साबित हुए हैं।
डॉक्टर्स को दिए पीपीई किट्स
वहीं, अमिताभ बच्चन की टीम ने राशन और खाने के किट के साथ ही कोरोना वॉरियर्स की भी मदद की है। उनकी टीम ने करीब 20 हजार पीपीई किट्स, मास्क और सैनिटाइजर पुलिस और डॉक्टर्स को बांटे हैं।
प्रवासी मजदूरों के लिए व्यवस्था
रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने प्रवासी मजदूरों को भी घर भेजने में मदद की है और कुछ बसें जल्द ही प्रवासी भारतीयों के लिए लगाई जाएंगी। साथ ही पैदल अपने गांव जा रहे लोगों के लिए भी टीम ने भोजन के पैकेट, पानी की बोतल और चप्पल आदि की मदद की है।