रायपुर। अपनी हरकतों को लेकर शुरू से विवादित जिला अस्पताल कवर्धा के सिविल सर्जन सुजॉय मुखर्जी के खिलाफ पूरे जिला अस्पताल ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है। खबर के मुताबिक आज सिविल सर्जन मुखर्जी ने हाॅस्पिटल स्टाफ के एक डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया है। हाॅस्पिटल स्टाफ ने सरकार से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से डॉक्टर मुखर्जी को पद से हटाए और उचित कार्रवाई करे। डॉ. मुखर्जी की अस्पताल स्टाफ पहले ही स्वास्थ्य विभाग की सचिव और मंत्री टीएस सिंहदेव से शिकायत कर चुका है। वहीं इस घटना के बाद तमाम डॉक्टर और स्टाफ में आक्रोश बढ़ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन मुखर्जी ने मेडिकल ऑफिसर पुरषोतम राजपूत को थप्पड़ मारा है। इसके बाद से अस्पताल में सिविल सर्जन मुखर्जी के खिलाफ नारेबाजी चल रही है। डॉ. मुखर्जी से इस मामले में इस प्रकार की हरकत से साफ इनकार कर दिया। मेडिकल अधिकारी पुरषोत्तम राजपूत ने बताया कि एक्सीडेंट होने के कारण मैं अस्पताल नहीं आ रहा था। व्हाट्सप्प के जरिये एक्सीडेंट होने की जानकारी दी थी। आज जब अस्पताल आया तो बात करते-करते डॉ मुखर्जी ने हाथ छोड़ दिया।