मुंगेली। जिले में कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे हंै, जिसके बाद मुंगेली जिला प्रदेश में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन गया है। बीते 2 दिनों में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 70 तक पहुंच गई है, वहीं मुंगेली के एक गांव में एक सचिव के पॉजिटिव निकलने के बाद पूरे जनपद कार्यालय में हड़कंप मचा गया है।
जिला प्रशासन ने सचिव के संपर्क आए लोगों की हिस्ट्री खंगालने के बाद नगर के गोल बाजार स्थित नरेंद्र मेडिकल स्टोर और पड़ाव चैक स्थित भैया जी सुपर बाजार को सील कर दिया गया।
वहीं सचिव के संपर्क में आने वाले जनपद कार्यालय के कर्मचारियों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है। जिला कलेक्टर ने बढ़ते पॉजिटिव केस की संख्या के बाद लोगो से संयम रखने की अपील की है। कलेक्टर ने लोगों से अपने घरों में रहते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।
BREAKING : पंचायत सचिव भी आया कोरोना की जद में…. पूरे गांव में हड़कंप
Leave a comment