पेंड्रा। गौरेला स्थित सीएसईबी में पदस्थ सहायक यंत्री की लाश उन्हीं के बगल वाले निर्माणाधीन मकान के छत में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद की गई है। मामला आत्महत्या का है, या फिर किसी ने हत्या कर लाश को फेंका दिया है या इंजीनियर किसी हादसे का शिकार हो गया है, इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गौरेला पुलिस विवेचक यूएस नेताम के मुताबिक मामला गौरेला थाना क्षेत्र के संजय चैक स्थित जमुना अपार्टमेंट का है। यहां तीसरे माले पर किराए का रूम लेकर विजय कुमार एक्का अकेले रहते थे। वे सीएसईबी पेंड्रा रोड में सहायक यंत्री (एई) के तौर पर पदस्थ थे। सोमवार को एक्का ड्यूटी पर गए थे, पर उसके बाद उनका संपर्क किसी से नहीं हुआ। मंगलवार को कुछ लोगों ने उनका शव उनके मकान से लगे निर्माणधीन मकान में देखा। पास जाकर देखा तो उनके शरीर में गंभीर चोट नजर आए, जिसके चलते घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी।