गरियाबंद। जिले के लिए एक बड़ी खुशी की खबर आई है। जिले में सबसे पहले कोरोना संक्रमित पाई गई छात्रा पूरी तरह ठीक हो चुकी है और एम्स रायपुर द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। छात्रा को आज शराजिम लाया गया जहाँ ऐहतियात के तौर पर उसे अगले कुछ दिनों तक घर से अलग स्थान पर क्वारंटाइन किया जाएगा। गरियाबंद सीएमएचओ नवरतन ने इस बात की पुष्टि की है।
बता दें राजिम के पंडित श्यामाचरण शुक्ल चैक पर रहने वाली छात्रा कोटा राजस्थान में अध्ययनरत थी, जिसे अन्य छात्र-छात्राओं के साथ 30 अप्रैल को बेमेतरा लाया गया था, जहाँ 6 दिन क्वारंटाइन में रखने के बाद स्वास्थ्य जांच और सैंपल लेकर उसे प्रशासन द्वारा नियमानुसार उसके घर पर ही आइसोलेट किया गया था। 17 मई की देर शाम को एम्स रायपुर द्वारा छात्रा को कोरोना पॉजिटिव बताया गया था, जिसके बाद से समूचे गरियाबंद जिले में हड़कम्प मच गया था। छात्रा को उसी रात प्रशासन द्वारा एम्स रायपुर भेज दिया गया था, जबकि उसके परिजनों को घर पर और उसके यहाँ काम करने वाले 5 लोगों को राजिम के नवोदय स्कूल में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया।
जिला प्रशासन द्वारा मुस्तैदी दिखाते हुए उसी रात छात्रा के घर के 1 किलोमीटर के दायरे को कन्टेनमेंट जोन घोषित करते हुए अगले आदेश तक राजिम की समस्त दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया था। उक्त आदेश में 25 मई को संसोधन करते हुए प्रशासन द्वारा कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर शेष राजिम की दुकानों को बारी-बारी निर्धारित दिन और निर्धारित समयावधि के भीतर खोले जाने का आदेश जारी किया गया है। इन सबके बावजूद समूचे राजिम सहित पड़ोसी शहर गोबरा नवापारा के लोगों को भी छात्रा की स्वास्थ्य की चिंता थी।
गरियाबंद की छात्रा लौटी अपने घर…. जिले में राहत, हुआ स्वागत
Leave a comment