हिंदी फिल्मों और टीवी के वरिष्ठ अभिनेता किरण कुमार अब जानलेवा लाइलाज बीमारी कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं। कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद खुद को आइसोलेशन में रखने वाले किरण कुमार की तीसरी बार की गई कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट अंत में नेगेटिव आई है। हालांकि किरण का परिवार अभी भी आइसोलेशन को लेकर सख्त है और बीमारी के दौरान बरती गईं सभी सावधानियों का अभी भी पालन कर रहा है।
किरण कुमार के परिवार की ओर से बात करते हुए उनके प्रवक्ता प्रीतम शर्मा ने बताया है कि कोरोना से हुई लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार किरण कुमार जीत गए हैं और अब वह इस बीमारी से मुक्त हो चुके हैं। इस दौरान अलग-थलग पड़े रहने के कारण बोर होने के अलावा इस बीमारी के इलाज के दौरान उन्हें कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।
इस दौरान वह जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को ढूंढने में लगे रहे। अपने दिनों को बिताने के लिए उन्होंने खूब मेडिटेशन की, ओटीटी कॉन्टेंट देखा, किताबें पढ़ी और इन सब में वह भूल गए कि उन्हें कोई बीमारी भी है। लगभग एक हफ्ते पहले जब किरण कुमार अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए तब सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक उन्हें कोरोना टेस्ट भी करवाना पड़ गया।
किरण कुमार अपनी बेटी के साथ अस्पताल गए थे और टेस्ट के दौरान खूब हंस रहे थे और मजाक कर रहे थे। जब उनके इस टेस्ट की रिपोर्ट आई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकले। फिर अचानक से माहौल में सन्नाटा छा गया। हालांकि उन्हें भरोसा था कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। घर जाते ही उनका घर एक आइसोलेशन सेंटर में बदल गया और सभी चीजें बहुत ही व्यवस्थित हो गईं।
ठीक होने के बाद किरण कुमार ने लीलावती अस्पताल समेत सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया है। साथ ही उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों का भी बहुत आभार माना है क्योंकि संकट की घड़ी में भी वह लगातार उनके साथ खड़े रहे। बता दें कि किरण कुमार टीवी और फिल्मों के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्हें ‘तेजाब’ और ‘खुदा गवाह’, ‘धड़कन’ जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन काम के लिए जाना जाता है।