मुम्बई। आज बुधवार यानी 27 मई 2020 को शेयर बाजार भारी तेजी के साथ बंद हुआ। आज जहां सेंसेक्स करीब 996 अंक की तेजी के साथ 31,605 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 286 अंक की तेजी के साथ 9315 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसके अलावा आज बीएसई में कुल 2477 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1351 शेयर तेजी के साथ और 956 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 170 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 75.72 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार 2 महीने के ऊपरी स्तर पर शेयर बाजार आज 2 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 1 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी में आज 2 महीने में सबसे ज्यादा वॉल्यूम देखने को मिला। बैंक निफ्टी 1270 अंक चढ़कर 18,711 पर बंद हुआ है। मिडकैप 76 अंक चढ़कर 12,911 पर बंद हुआ है। फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही।
निफ्टी के टॉप गेनर-
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 46 रुपये की तेजी के साथ 387.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 318.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
विप्रो का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 201.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
ग्रेसिम का शेयर करीब 34 रुपये की तेजी के साथ 566.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 51 रुपये की तेजी के साथ 903.65 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी के टॉप लूजर–
सन फार्मा का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 450.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
अल्टाट्रेक सीमेंट का शेयर करीब 59 रुपये 59 रुपये की गिरावट के साथ 3,727.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
श्री सीमेंट का शेयर करीब 190 रुपये की गिरावट के साथ 20,477.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 885.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 1,619.45 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।