बक्सर। बिहार के बक्सर क्वारंटाइन सेंटर में अनोखा मामला सामने आया है। इस सेंटर में रह रहे एक युवक की भूख ने सबको हैरत में डाल दिया है। वहीं क्वारंटाइन सेंटर के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो गई है। सेंटर में इस युवक के लिए भरपेट भोजन का इंतजाम करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
क्वारंटाइन सेंटर और इसके बाहर भी यह युवक चर्चा का केंद्र बना हुआ है जिसकी खुराक ने लोगों को चैंका दिया है। वह अकेले ही दस लोगों का खाना खा जाता है। उसकी नाश्ते की खुराक में 40 रोटी और कई प्लेट चावल होते हैं। युवक का नाम है अनूप ओझा जो मझवारी क्वारनटीन सेंटर में है।
क्वारनटीन सेंटर के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले खाने में लिट्टी बनी थी। 60 लिट्टी के खाने के बाद भी अनूप का पेट नहीं भरा। दरअसल अनूप के पेट की भूख ने ऐसा तहलका मचा दिया है कि ये दस लोगों का खाना एक साथ खा जाता है। अनूप स्वयं स्वीकार करते हैं कि वो 30-32 रोटी से नाश्ता करते हैं, फिर एक दिन अकेले ही 25 लिट्टी खा गए थे।
अनूप ओझा के ज्यादा मात्रा में खाना खाने की बात पर उस क्वारंटाइन सेंटर के लोग बताते हैं कि यहां पर जब खाना बनता है तो ज्यादातर खाना कम पड़ जाता है। अनूप अकेले कभी-कभी दस लोगों का कहना खा जाता है। जिसकी वजह से दोबारा खाना बनाने की मशक्कत करनी पड़ती थी। ऐसे लोग उनको दबी जुबान में क्वारनटीन सेंटर का कुंभकर्ण भी कहते हैं।