इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से परेशान है। इस महामारी से बचने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसकी वजह से पूरे देश में लॉकडाउन को भी बार-बार बढ़ाया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को बनाया जा सके। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले काफी चिंताजनक हैं। वहीं अब इसी महामारी पर एक फिल्म बन रही है। कोरोना वायरस पर ये फिल्म डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा बना रहे हैं। इस फिल्म का नाम ‘कोरोना वायरस’ है। वहीं अब इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ‘कोरोना वायरस’ फिल्म के साथ ही कोविड-19 पर पहली फिल्म रिलीज के लिए तैयार है। ‘कोरोना वायरस’ फिल्म का ट्रेलर रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल पर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘ये लीजिए कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर। इस स्टोरी के बैकड्रॉप में लॉकडाउन है और ये फिल्म भी लॉकडाउन में ही शूट हुई है। मैं साबित करना चाहता था कि कोई आपका काम नहीं रोक सकता है, ना ही भगवान और ना कोरोना।’
आपको बता दें कि ‘कोरोना वायरस’ एक तेलुगू फिल्म है। इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ट्रेलर इसमें एक परिवार की कहानी दिखाई गई है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि न्यूज से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह कोरोना का खौफ है। फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब घर में मौजूद लड़की को खांसी होने लगती है। इसके बाद परिवार के लोग उस सोच में पड़ जाते हैं कि क्या उस लड़की को कोरोना वायरस तो नहीं हो गया है। इसी डर और कंफ्यूजन के बीच फिल्म की कहानी आगे बढ़ती हैं। इस फिल्म में श्रीकांत लीड रोल में हैं और इस फिल्म को सीएम क्रिएशन्स ने प्रोड्यूस किया है।