रायपुर। प्रदेश में बंद पड़े सभी स्कूलों को 1 जुलाई से खोलने की अनुमति दे दी गई है, इस बीच किसी तरह की शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होंगी। वहीं करीब ढ़ाई माह से बंद पड़े छोटे-छोटे रोजगार, मसलन ठेले और खोमचे भी अब शुरू किए जा सकेंगे। इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा, लेकिन मंत्रिमंडल ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
बता दें कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के साथ ही सभी विभागीय मंत्रियों से भी औपचारिक चर्चा की, जो मंथन में तब्दील हो गया और फिर विषयों पर गहनता से चर्चा की गई। राज्य में आर्थिक गतिविधियों में आई शून्यता को समाप्त करने के लिए पहले ही व्यापारिक गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत दे दी है, अब स्कूल और खोमचे वालों को भी इस छूट में शामिल कर लिया गया है।
सरकार ने आर्थिक समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकारी मितव्यता को ध्यान रखने खासतौर पर प्रस्ताव पारित किया है और आदेश भी जारी कर दिया है।