मुम्बई। आज बुधवार यानी 27 मई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 163.22 अंक की तेजी के साथ 30772.52 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 42.25 अंक की तेजी के साथ 9071.30 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 628 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 431 शेयर तेजी के साथ और 156 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 41 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर–
कोटक महिन्द्रा का शेयर करीब 26 रुपये की तेजी के साथ 1,179.60 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 3 रुपये की तेजी के साथ 131.70 रुपये के स्तर पर खुला।
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 84.40 रुपये के स्तर पर खुला।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 40 रुपये की तेजी के साथ 2,153.90 रुपये के स्तर पर खुला।
एचडीएफसी बैंक का शेयर करीब 11 रुपये की तेजी के साथ 863.50 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर–
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 14 रुपये की गिरावट के साथ 878.60 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 424.70 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 76.65 रुपये के स्तर पर खुला।
गेल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 87.70 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 175.40 रुपये के स्तर पर खुला।