बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ोया मोरानी कोरोना वायरस को हराकर अब दूसरे मरीज़ों की मदद के मिशन पर निकली हुई हैं। ज़ोया ने ठीक होने के बाद 20 दिनों के भीतर दूसरी बार प्लाज़्मा डोनेट किया है, जिससे कोविड 19 पॉज़िटिव मरीज़ों का इलाज किया जा सके।
ज़ोया ने ट्विटर पर प्लाज़्मा डोनेशन की एक तस्वीर शेयर करके लिखा- प्लाज़्मा डोनेशन राउंड 2। पिछली बार इसने एक मरीज़ को आईसीयू से बाहर लाने में मदद की थी। मेरे डॉक्टर की तरफ़ से एक नोट- उम्मीद है कि सभी ठीक हुए मरीज़ ब्लड डोनेशन के लिए आगे आएंगे। इस तरह आप किसी की मदद कर सकते हैं।
ज़ोया शाह रुख़ ख़ान के दोस्त और जाने-माने प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी हैं। ज़ोया को कोविड 19 संक्रमण के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अम्बानी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। ज़ोया की बहन शज़ा और पिता करीम मोरानी भी पॉज़िटिव आये थे। ठीक होने के बाद जोया ने इंस्टाग्राम पर एक थैंक्स नोट भी शेयर किया था। जोया ने अपनी पोस्ट में लिखा था, ‘..और कल रात पापा भी घर आ गए। उनका इलाज खत्म हो चुका है और इसी के साथ हमारा पूरा परिवार अब कोविड-19 नेगेटिव है। अब सब अब घर पर हैं और सुरक्षित हैं।
इस दौरान हम तीनों ने अलग-अलग अनुभव किया, इसलिए किसी भी सलाह के लिए हॉस्पिटल और डॉक्टर्स से संपर्क करें। ‘मेरे पिता को कोई सिम्टम नहीं था (9 दिन अस्पताल में रहे), मेरी बहन को सिर दर्द था और बुखार था (6 दिन अस्पताल में रही), मुझे बुखार, थकान, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सिर दर्द था (7 दिन अस्पताल में रही)। इस दौरान डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ बहुत निडर, पॉजिटिव और बेहद मददगार थे’।
ज़ोया ने पहली बार मई की शुरुआत में प्लाज़्मा डोनेट किया था। उन्होंने इसकी तस्वीरें और जानकारी इंस्टाग्राम के ज़रिए शेयर भी की थी। उन्होंने बताया था कि इसके लिए उन्हें 500 रुपये और प्रमाण पत्र भी दिया गया था।