छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, वही रोजाना कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच प्रदेश के जशपुर जिले से 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को रायगढ़ कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 286 हो गई है। बता दें कि आज प्रदेश में कुल 8 नए मामलों की पुष्टि हुई है।
2. आज से चल सकेंगी ऑटो टैक्सी, राज्य शासन ने सभी ज़िलों को दिया आदेश
प्रदेश सरकार ने लोक डाउन में एक बड़ी राहत दी है। अब कल से प्रदेश के सभी ज़िलों में ऑटो और टैक्सियों को चलने की छूट दी गयी है । चालकों ने इसे लेकर राहत की साँस ली है , क्योकि लॉक डाउन में उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। परिवहन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह ने ये आदेश जारी किया है। जिसमे चालकों के साथ साथ सवारी को भी आवश्यक मापदंडो का पालन करना होगा , नहीं करने पर कार्यवाइ की जाएगी ।
3. माॅल-थियेटर पर प्रतिबंध यथावत…. राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम पर भी रोक जारी
मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने और समाज के सभी वर्गों को राहत देने के उपायों पर चर्चा की गई। लोगों की दिक्कतों का देखते हुए अब वैवाहिक कार्यक्रम की अनुमति तहसीलदार देंगे। अनुमति देने की प्रक्रिया को सरल और आसान बनाया जा रहा है। रेड जोन और कंटेंनमेंट एरिया में कोई छूट नहीं मिलेगी। भारत सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार माल, सिनेमा घर, राजनैतिक सभाएं, सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध पूर्व की तरह ही जारी रहेगा।
4. जुलाई से खुल जाएंगी स्कूलें…. खोमचे वाले भी कर पाएंगे रोजगार… सरकार देने जा रही है छूट
प्रदेश में बंद पड़े सभी स्कूलों को 1 जुलाई से खोलने की अनुमति दे दी गई है, इस बीच किसी तरह की शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होंगी। वहीं करीब ढ़ाई माह से बंद पड़े छोटे-छोटे रोजगार, मसलन ठेले और खोमचे भी अब शुरू किए जा सकेंगे। इसके लिए अलग से आदेश जारी किया जाएगा, लेकिन मंत्रिमंडल ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
5. अब सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे बाजार… दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन…. अन्यथा
एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार लॉकडाउन में आर्थिक गतिविधियों में धीरे-धीरे तेजी लाने के लिए प्रयासरत है। आज सीएम हाउस में इस विषय को लेकर एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में सीएम भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे।
6. शादी का झांसा देकर नाबालिग का दैहिक शोषण…. आरोपी गिरफ्तार
जिले में नाबालिक के दैहिक शोषण का मामला सामने आया है, मामला छूरा थाना क्षेत्र का है, छुरा पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।
7. शादी कहीं और तय होने से नाराज प्रेमी ने चाकू से किया जानलेवा हमला
मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक प्रेमी को जब ये पता चला कि प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गई है। शादी लगने से नाराज युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती के हाथ और चेहरे के नीचे हल्की चोटें आई है।
8. ना मिलेगा डीए, ना ही होगी इन्क्रीमेंट…. नई भर्तियों पर लगी रोक….
राज्य की डांवाडोल आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक राज्य के शासकीय सेवकों का ना तो डीए मिलेगा और ना ही किसी प्रकार का इन्क्रीमेंट अगले एक साल तक मिल पाएगा। इसके साथ ही फिलहाल कोई नई नियुक्तियां भी राज्य में नहीं होंगी। सरकार के आदेश में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि केवल अनुकंपा नियुक्ति और पीएससी को छोड़कर आवश्यक नियुक्तियों के लिए भी वित्त विभाग से परामर्श और अनुमति लेनी होगी।
9. छग में खुलेगा टेनिस अकादमी…. स्टेडियम को भी मंजूरी…. सीएम ने टेंडर जारी करने दिए निर्देश
राज्य में ओपन टेनिस को बढ़ावा देने छग राज्य टेनिस संघ के महासचिव गुरूचरण सिंह होरा की मेहनत ने रंग लाना शुरू कर दिया है। उनके अथक प्रयास का नतीजा है कि प्रदेश मेें अब टेनिस अकादमी की नींव रखी जाएगी, वहीं स्टेडियम निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंजूरी देते हुए तत्काल टेंडर जारी किए जाने का भी निर्देश दे दिया है।
10. चंदौली में ट्रैन से कटकर चार लोगों की दर्दनाक मौत, शवों की पहचान की जा रही है
उत्तर प्रदेश के चंदौली में बीती रात चार लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। ट्रेन चालक की सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस के अलावा एसपी सहित पुलिस महकमे के आला अधिकारी, जीआरपी और मंडल रेल प्रबंधक मौके पर पहुंच हुए गए।