प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है . सुबह से शाम होते तक 29 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 315 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
मंत्रालय से एक बड़ी खबर आ रही है। वित्त विभाग राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन में 20 से 30 प्रतिशत की कटौती पर विचार कर रहा है। पता चला है, फायनेंस विभाग ने इसका प्रस्ताव सरकार को भेज दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां राजधानी स्थित अपने निवास कार्यालय में शोभा टाह फाउण्डेशन बिलासपुर द्वारा अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित ’रोबोट नर्स’ का शुभारंभ किया। बघेल ने सुरक्षात्मक दृष्टि से बेहतर उपयोग के लिए निर्मित इस ’रोबोट नर्स’ को एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) रायपुर के कोविड-19 वार्ड में उपयोग के लिए मौके पर ही सौंप दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टिड्डी दल के संभावित प्रकोप से फसलों के बचाव के लिए समय पूर्व सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश कृषि, उद्यानिकी, वन विभाग सहित राज्य के जिला कलेक्टरों को दिए हैं।
बिलासपुर। इन दिनों प्रदेश में बड़ी मात्र में प्रशासनिक फेर बदल चल रही है। इसी कड़ी में प्रधान आरक्षक समेत 68 पुलिसकर्मियों के तबादले हुए हैं। तबादला आदेश एसपी प्रशांत अग्रवाल ने जारी किया है।
प्रदेश में एक बार फिर प्रवासी मजदुर की मौत हो गई. मामला इस बार बिलासपुर जिले का जहां मजदुर तेलंगाना से ट्रक में वापस घर लौटा था। तबियत अचानक खराब होने की वजह से मजदुर को बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सोनिया गाँधी और राहुल गांधी ने देश की जनता के लिए सन्देश दिया है। संदेश में उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना से उपजे रोजी-रोटी-रोजगार के गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे गरीब तबकों के प्रति चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं से व आम देशवासियों से अपील की है कि मिलकर गरीब तबकों के हक के लिए आवाज बुलंद करने के लिए सामाजिक अभियान चलायें।
भुवनेश्वर। कोरोना को दूर करने के लिए मंदिर के पुजारी द्वारा मानव बलि की आड़ में एक व्यक्ति को मार डालने का लोमहर्षक मामला ओडिशा के कटक जिले में सामने आया है। यह घटना कटक जिले में बंधाहुड़ा गांव स्थित ब्राह्मणी देवी मंदिर के भीतर घटी।
कोंडागांव। जिले के धनोरा थाना के हाटचपई जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर नक्सलियों को जवाब दिया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गत दिवस आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार राज्य शासन द्वारा आर्थिक गतिविधियों के संचालन, क्वारेंटीन सेंटर्स की व्यवस्थाओं, रेड, आरेंज जोन निर्धारण के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है।