रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के 15 जूनियर डॉक्टरों के बाद अब रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के 40 डॉक्टरों ने इस्तीफे दे दिया है। मेडिकल कॉलेज लखी राम अग्रवाल में 2014 बैच के जूनियर डॉक्टरों को इंटर्न खत्म होते ही सरकार के आदेश के बाद उन्हें सीधा ज्वाइनिंग देकर जूनियर रेजिडेंट डाॅक्टर बनाया गया था।
राजधानी के मेकाहारा के जूनियर डाॅक्टरों के साथ ही रायगढ़ के भी जेआर ने स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है। इन डाॅक्टरों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग केवल उनकी सेवाएं ले रहा है, लेकिन उनके स्वास्थ्य को लेकर जरा भी संजीदा नहीं है। इन जूनियर डाॅक्टरों की मानें तो पर्याप्त संख्या में पीपीई किट की व्यवस्था नहीं है और ना ही उन्हें समय पर मानदेय मिल रहा है, ऐसे में इस्तीफा ही उनके पास एकमात्र चारा है। जबकि इस वक्त कोरोना संकट में जब ज्यादा से ज्यादा डॉक्टरों की जरूरत है, ऐसे में जूनियर डॉक्टरों का इस्तीफा बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है।