बिलासपुर। प्रदेश में एक बार फिर प्रवासी मजदुर की मौत हो गई. मामला इस बार बिलासपुर जिले का जहां मजदुर तेलंगाना से ट्रक में वापस घर लौटा था। तबियत अचानक खराब होने की वजह से मजदुर को बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया था. जिसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृत मजदुर का रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसका रटीपीसीआर की रिपोर्ट आना बाकी है।
जानकारी के अनुसार तबीयत बिगड़ने पर युवक को पेंड्रा गौरेला के सेनेटोरियम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया था। जहां मजदूर की मौत हो गई।
बताया गया कि कोरोना को देखते हुए रैपिड टेस्ट से जांच की गई थी। जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आया था। वहीं अब आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आना बाकी है। बता दें कि प्रदेश में दुर्ग सहित राजधानी में भी मजदूरों के मौत का मामला सामने आया है।