रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के सभी शहरों में आज से एक बार फिर ऑटो और टैक्सी दौड़ने लगी है। लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा नियम-शर्तों के साथ दी गई इस छूट से चालक राहत महसूस कर रहे हैं। ऑटो और टैक्सी परिचालन के दौरान मास्क की अनिवार्यता के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा। इसके अलावा अतंर-जिला आवागमन के लिए ऑटो और टैक्सी चालकों को ई-पास लेना होगा। बिना ई-पास के अंतर-जिला में ऑटो और टैक्सी चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार के इस कदम पर ऑटो चालकों ने राहत भरा कदम बताया। ऑटो चालक इकबाल ने कहा कि सरकार ने बाजारों को अनुमति दे दी थी, लेकिन आवागमन के साधन नहीं होने से लोग परेशान हो रहे थे, पर सरकार ने आॅटो और टैक्सी के परिचान के लिए जो सशर्त छूट दी है, उससे चालक संघ के साथ ही आमजन को भी राहत मिलेगी। ऑटो चालक पुनिया का कहना है कि हमारा एकमात्र यही रोजगार है, कमाई का और कोई दूसरा जरिया नहीं होने से घर में खाने तक की परेशानी हो गई थी, जैसे-तैसे कर्ज लेकर गृहस्थी चला रहे थे।
वहीं ऑटो चालक जहीर बाबा ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पूरा ख्याल रखा जाएगा, कमाई के फेर में पड़ने की बजाय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि ज्यादा सवारी बिठाने से दिक्कतें बढ़ जाएंगी। प्रीतपाल सिंह का कहना है कि हम ऑटो में कम से कम सवारी बिठाएंगे, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा।