रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ’स्पीक अप इंडिया’ में फेसबुक पर लाइव हुए थे। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि देश में कोरोना वायरस ने जिस तेजी से हमला किया और पैर पसारें हैं, उसे रोका जा सकता था। वहीं सीएम बघेल ने लाॅक डाउन को लेकर भी खूब तीखे बोल कहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बगैर किसी योजना के लाॅक डाउन को लागू किए जाने की वजह से करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देशभर में जो मौतें हुई हैं, उसके पीछे केंद्र सरकार की अव्यवस्थित योजनाएं हैं। हजारों लोगों को पैदल घरों के लिए निकलना पड़ा, जिसके चलते मौत दर मौत होती चली गई। वहीं सारे फैसले केंद्र सरकार ने अपने पास रख लिए थे, जिसकी वजह से काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
दूसरी तरफ ‘स्पीक अप इंडिया’ कार्यक्रम में जुड़कर सीएम भूपेश ने कोरोना से निपटने को लेकर किए जा रहे कामों को साझा किया है। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के फैसले से लोगों को राहत मिली।