गरियाबंद। प्रदेश में आॅनलाइन ठगी के सैकड़ों मामले सामने आ चुके हैं, कई में आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है, तो कई मामलों में अभी तक आरोपी का सुराग तक नहीं मिला है। ऐसा ही एक मामला गरियाबंद में सामने आया है, जिसमें शहर के एक व्यापारी के नाम पर नकली फेसबुक आईडी तैयार कर उसके संपर्क के लोगों को ठगने का प्रयास किया जा रहा है।
खबर के मुताबिक गरियाबंद नगर का युवा व्यापारी अजय रोहरा फेसबुक होल्डर है। उसके नाम पर किसी ने अलग से एक फर्जी आईडी बना ली है, जिसके माध्यम से उगाही का प्रयास किया गया है। इसकी भनक तब लगी, जब परिचितों ने अजय को फोन पर इस बात की जानकारी दी। तब जाकर अजय रोहरा ने कोतवाली थाना में मामले की शिकायत की। बहरहाल कोतवाली सायबर सेल ने मामले पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और पतासाजी शुरू कर दी है। वहीं अजय ने अपने फेसबुक वाॅल पर लोगों को सचेत रहने की अपील की है।