रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक बार फिर कोरोना को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। ‘स्पीक अप इंडिया’ कार्यक्रम में जड़कर सीएम भूपेश ने कोरोना से निपटने को लेकर किए जा रहे कामों को साझा किया है।
इस दौरान केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य अपने संसाधन से कोरोना की लड़ाई लड़ी। वहीं केंद्र सरकार ने बिना तैयारी के लॉकडाउन किए।
जिसके चलते करोड़ों लोग प्रभावित हुए। आवगमन की सुविधा नहीं मिलने से लाखों लोग पैदल चले, कई लोगों की मौत हुई। केंद्र ने सभी अधिकार अपने पास रख लिए। सारे फैसले दिल्ली से हुए। इससे लोग भयभीत हुए। छत्तीसगढ़ सरकार के फ़ैसले से लोगों को राहत मिली।