नई दिल्ली। कोरना के चलते बहुत से मजदुर अब भी अन्य राज्य में फसे हुए है। ऐसे में केंद्र सरकर ने 200 और पैसेंजर ट्रेनें को चलाने का ऐलान किया है। 1 जून से ये ट्रेनें निर्धारित समय पर यात्रियों को लेकर उनके गंतव्य तक पहुंचाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ये पैसेंजर ट्रेनें श्रमिकों के अलावा आमलोगों के लिए भी रहेगा।
वहीं अब 1 जून की तारीख आने से पहले रेलवे ने ट्रेनों की समय निर्धारित कर दिया है। रेलवे ने एक लिस्ट जारी कर बताया है कि ये स्पेशल ट्रेनें किन-किन स्टेशनों पर रुकेंगी और कहां से कितने बजे चलेंगी। इसकी लिस्ट जारी किया गया है। हालांकि,अभी भी पूरी लिस्ट नहीं आई है।
वहीं यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। रेलवे के अनुसार यात्री आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र (YTSK), आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं।
ऐसे में अगर आप 1 जून से ट्रेन में सफर करने वाले हैं जो पटरी पर दौड़ने वाली ट्रेनों की समय सारणी आपको पहले सही पता होनी चाहिए। इसके साथ ही रेलवे ने कोरोना के चलते जरूरी नियमों का भी पालन करने की हिदायत दी है।
जानिए कहां-कहां रुकेंगी और कितने बजे चलेंगी ट्रेनें