मुम्बई। आज गुरुवार यानी 28 मई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 176.08 अंक की तेजी के साथ 31781.30 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 46.00 अंक की तेजी के साथ 9360.95 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 654 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 463 शेयर तेजी के साथ और 150 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 41 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर-
टाटा मोटर्स का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 86.00 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 6 रुपये की तेजी के साथ 324.40 रुपये के स्तर पर खुला।
लार्सन का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 868.85 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 395.75 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 394.75 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर-
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 427.55 रुपये के स्तर पर खुला।
बजाजा ऑटो का शेयर करीब 21 रुपये की गिरावट के साथ 2,559.10 रुपये के स्तर पर खुला।
इनफोसिस का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 697.90 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती इंफ्राटेल का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 215.75 रुपये के स्तर पर खुला।
आईटीसी का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 191.00 रुपये के स्तर पर खुला।