मुंगेली। छग में दूसरा हाॅट स्पाट बन चुके मुंगेली जिले के लोरमी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्से से भरे क्वारंटाइन श्रमिकों ने दिए गए भोजन के पैकेट को फेंक दिया। उनका आरोप है कि प्रशासन उनके साथ जानवरों से बदतर सलूक कर रहा है, उन्हें सड़ा-गला भोजन दिया जा रहा है, जिसे जानवर तक नहीं खाएगा। वहीं प्रशासन ने अपने बचाव में स्पष्टीकरण दिया है कि दरअसल, मजदूरों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल रहा है, इस वजह से वे चिड़चिड़ाहट में हैं। उन्होंने अपना गुस्सा भोजन पैकेट पर उतारा है।
मुंगेली जिले के करीब 45 श्रमिक हैं, जो आंध्रप्रदेश से लौटे हैं, इन्हें लोरमी स्थिति एक धर्मशाला में क्वारंटाइन किया गया है। इस पूरे मामले पर एसडीएम भगत का कहना है कि शासन के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया जा रहा है। सभी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर से बाहर नहीं निकलने का फरमान है, जिसे लेकर श्रमिकों का गुस्सा सामने आया है। जब कोई और तरीका नहीं मिला, तो इन्होंने भोजन पैकेट को फेंक दिया और गुणवत्ताहीन भोजन दिए जाने का आरोप लगाया है।