गरियाबंद। जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर ग्राम में एक ब्यक्ति की मौत के बाद आनन-फानन में उसका कफन-दफन कर दिया गया। पुलिस को जब इस बात की खबर मिली, तो सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी में लाश को कब्र से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद फिर से दफन कर दिया गया।
दरअसल, पूरा मामला गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत बारूका के आश्रित ग्राम टोइयामुड़ा का है। स्थानीय निवासी गणेश कुमार 22 मई को अपने घर की छत पर सोया हुआ था। रात करीब 10 बजे वह गिर गया, तब दादा और चाचा ने गांव में ही उसका प्राथमिक उपचार कराया और दूसरे दिन जिला अस्पताल में दाखिल किया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए युवक को रायपुर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि रायपुर में उसके सिर का आॅपरेशन भी हुआ, लेकिन मालाी हालत के चलते उसके परिजन गणेश को लेकर 26 मई को गांव वापस आ गए, जहां रात में ही युवक ने दम तोड़ दिया। परिजनों ने दूसरे दिन 27 मई को उसका कफन-दफन कर दिया, इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई।
आज इसकी जानकारी मिलने पर पांडूका पुलिस गांव पहुंची, कब्र खुदवाया और फिर दफन लाश को बाहर निकलवाया। एसडीएम की मौजूदगी में शव का पंचनामा करवाने के बाद उसका पोस्टमार्टम भी कराया गया, जिसके बाद लाश को दोबारा दफन किया गया। पांडूका थानेदार संतोष भूआर्य ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी के अभाव में कफन-दफन कर दिया था, पीएम हो चुका है, रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।