बिलासपुर। जिले के मस्तूरी ब्लॉक के एक क्वारंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। महिला मजदूरी के नाम से आगरा गई हुई थी। लॉकडाउन की वजह से वहा फास गई थी। महिला 9 महीने से गर्भवती थी घर वापसी पर उसे गांव में क्वारेंटाइन किया गया था। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा हुई और सेंटर में किलकारी गुजने लगी। स्वास्थ्य विभाग मौके लिए रवाना हुई तब तक महिला का प्रसव हो चुका था। फिलहाल बच्चा-जच्चा दोनों स्वास्थ्य है.
मामला मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुड़ी का है. यहां की निवासी दुर्गेश्वरी बाई अपने पति सुरेश लोनिया अपने एक डेढ़ साल की बच्चे के साथ रोजी मज़दूरी करने आगरा गई हुई थी उस समय महिला गर्भवती थी कोरोना संक्रमण की वजह से जब देश में लॉक डाउन लगा, उस दौरान वे लोग वहां फंस गए थे. दुर्गेश्वरी 9 माह की गर्भवती थी, किसी तरह अपने पति और बच्चे के साथ वापस अपने गांव पहुंची. गांव में बने क्वारेंटाइन सेंटर में उन्हें ठहराया गया. बुधवार को दुर्गेश्वरी को प्रसव पीड़ा शुरु हुई.
पति ने सरपंच दुर्गा साहू को फोन कर सूचना दी, सरपंच ने स्वास्थ विभाग को इसकी जानकारी दी. लेकिन इससे पहले कि स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां पहुंचती महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. मां-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं.