रायपुर। प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी नहीं रहे। जोगी के निधन की सुचना मिलते ही आज पूरा देश शोकाकुल हो गया। पीएम नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, से लेकर प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल सभी ने उन्हें नम आखों से श्रधांजली अर्पित की है। राजधानी के महापौर एजाज ढेबर ने भी अजीत जोगी को नम आंखों से श्रधांजली दी है।
अजीत जोगी की अंतिम यात्रा की कुछ झलकिय तिरंगे से लिपटी पार्थिव शारीर
https://youtu.be/jlseJRT87wU
इन नेताओं ने उन्हें किया याद देखिये
https://youtu.be/FYi-cY3TNII
https://youtu.be/bqjve2vwdOc
https://youtu.be/KQ6vsFxMrOs
अजीत प्रमोद जोगी के निधन की सुचना मिलते ही आज हजारों की संख्या में उनके समर्थक देवन्द्र नगर स्थित नारायणा अस्पताल पहुंचे । वही से पूर्व सीएम जोगी के पार्थिव शारीर की अंतिम यात्रा शुरू हुई। इस दौरान उनके समर्थकों ने अजीत जोगी अमर रहे की नारे लगाए। जोगी के पार्थिव शारीर को तिरंगे में लपेट कर अस्पताल से बाहर निकाला गया। अस्पताल से लेकर उनके निवास स्थान सागौन बगंले तक समर्थकों का तांता लगा रहा।
अजीत जोगी का पार्थिव शारीर उनके निवास स्थान सागौन बंगला में ले जाया गया गया है। गौरेला के ज्योतिपुर के पावर हाउस के सामने ग्रेवी यार्ड में पूर्व सीएम अजीत जोगी का कल शनिवार अंतिम संस्कार होगा। अंतिम संस्कार को लेकर अधिकारी तैयारी में जुटे हुए हैं। गौरेला पेंड्रा में 4 हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं। अंतिम संस्कार की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर, एसपी और बिलासपुर एसपी समेत कई बड़े अधिकारी पहुंचे हुए हैं।