रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश में विभागीय पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। इससे पहले 30 दिनों के भीतर यानी कि 1 जून से 30 जून के भीतर पीपी कोर्स को पूरा करना होगा। इस संदर्भ में प्रदेश के सभी रेंज के आईजी और जिलों के पुलिस कप्तानों को डीजीपी अवस्थी ने निर्देश जारी कर दिया है।
फिलहाल विभागीय पदोन्नति में केवल दो कैडर ही शामिल किए गए हैं। पहला कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल और दूसरा हेड कांस्टेबल से एएसआई होगा। इसके लिए 30 दिनों का पीपी कोर्स अनुमोदित किया गया है, जिसके आधार पर ही पदोन्नति प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। पीपी कोर्स पूरा कराने के लिए पीटीएस माना रायपुर, सकरी बिलासपुर, एपीटीएस जगदलपुर, सिलफिली सूरजपुर या फिर मैनपाट को चुना गया है।
पीपी कोर्स में प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए रेंज के आईजी प्रश्नपत्र तैयार करेंगे। यही पदोन्नति का आधार बनेगा। इस बीच सोशल डिस्टेंशिंग का ख्याल रखा जाना बेहद जरूरी निर्देश में शामिल किया गया है।