रायपुर। छग राज्य की पूर्व टेनिस राज्य विजेता आयुषी चौहान जो कि शहीद राजीव पांडे अवार्ड विजेता भी है ने एक बार फिर प्रदेश एवं देश का गौरव बढ़ाते हुए एन सी ए ए ( नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक्स असोसिएशन) कॅरियर इन स्पोर्ट्स फोरम में यंग पैनलिस्ट वक़्ता के रूप में इंडिआना पोलिस अमेरिका में पूरे अमेरिका के 400 स्टूडेंट्स एथलीट को संबोधित करेगी।
जीसमे उनका टॉपिक “Provide an insight on her role and her journey from being a student athlete to entering the collegiate athletics administration “होगा उल्लेखनीय है कि आयुषी ने अपनी स्नातक डिग्री 100%टेनिस स्कॉलरशिप के अंतर्गत अमेरिका के डेलावेयर स्टेट यूनिवर्सिटी से पूरी की एवम वर्तमान में मॉर्गन स्टेट यूनिवर्सिटी बाल्टीमोर में एथलेटिक्स कम्प्लॉयन्स अस्सिस्टेंट के रूप में इन्टर्नशिप कर रही है
वर्ष 2019 में एन सी ए ए असाप कॅरियर डेवेलपमेंट अवार्ड,2018 में एन एफ एल कैरियर्स इन फुटबॉल फोरम में बिजिनेस के स्टडी कंपीटिशन में उनकी केरोलिना पेंथर्स ( एन एफ एल की मशहूर फुटबॉल टीम )पर केस स्टडी की विजेता बनी थी गत वर्ष भी आयुषी इस फोरम में स्टूडेंट पार्टिसिपेंट के रूप में चयनित हुई थी छग प्रदेश संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा सहित समस्त पदाधिकारियों ने आयुषी को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी