हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र पेशे से भले ही एक्टर हों, मगर उनके अंदर का किसान आज भी आबाद है। फ़िल्मी चमक-दमक से ब्रेक लेकर धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के नज़दीक अपने फार्म हाउस में ही रह रहे हैं और वहीं से सोशल मीडिया के ज़रिए अपने चाहने वालों से सम्पर्क बनाये रखते हैं।
धर्मेंद्र अक्सर अपनी पुरानी यादों के बीच मौजूदा हालात पर भी बातचीत करते हैं। कोरोना वायरस की मार के बीच इन दिनों देश के कुछ राज्यों में टिड्डियों का आतंक छाया हुआ है, जिससे किसानों की मेहनत पर पानी फिरने के आसार हो गये हैं। इस नये ख़तरे से लोगों को धर्मेंद्र ने आगाह किया है।
धर्मेंद्र ने टड्डियों के हमले का एक वीडियो शेयर किया है, जो काफ़ी डरावना लग रहा है। इस वीडियो में हज़ारों टिड्डियों ने एक मकान पर कब्ज़ा जमा लिया है। धर्मेंद्र ने लिखा- सावधान रहिए। हमने इसका सामना किया है। जब मैं दसवीं कक्षा का छात्र था, सभी विद्यार्थियों इन्हें मारने के लिए बुलाया जाता था। कृपया सावधान रहिए।
धर्मेंद्र ख़ुद अपने फार्म हाउस पर सब्जियां और फल उगाते हैं। ऐसे में उनकी यह चिंता जायज़ है। टिड्डी दल पाकिस्तान से राजस्थान होते हुए भारत में घुसा है। राजस्थान और मध्य प्रदेश में फसलों पर अटैक करने के बाद पंजाब को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, महाराष्ट्र में भी ख़बरे के प्रति चेताया गया है।