रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अस्पताल में दाखिल हुए 20 दिन पूरे हो चुके हैं। 9 मई को उन्हें पहला कार्डियक अरेस्ट हुआ था, इसके बाद 26 मई की रात दूसरी बार उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ। बीते 20 दिनों से वे लगातार कोमा में चल रहे हैं, उनके दिमाग की गतिविधियां अब भी मंद पड़ी हुई है, जिसे लेकर उनके उपचार में लगी डाॅक्टरों की टीम लगातार प्रयास कर रही है, पर अभी तक नाममात्र की सफलता भी हाथ नहीं आई है।
आज जारी बुलेटिन में बताया गया है कि उनके परिवार की सदस्य डाॅक्टर सोनल राजीव जोगी ने भोपाल के वरिष्ठ न्यूरोलाॅजिस्ट डाॅक्टर सूर्यप्रताप तोमर से चर्चा की, जिस पर उन्हें पूरी स्थिति से वाकिफ कराया गया। इस पर उन्होंने उपचार निरंतर जारी रखने की सलाह देते हुए निगरानी बनाए रखने कहा है।