रायपुर। धरसींवा विधायक अनिता योगेन्द्र शर्मा ने पीसीसी महामंत्री और एआईसीसी सदस्य पंकज शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर की थी. विधायक के फेसबुक पोस्ट में पिकेश साहू नाम के एक युवक ने बेहद आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां की। इस मामले में रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव जयंत साहू ने तेलीबांधा थाना में इसकी लिखित शिकायत की है.
उन्होंने थाना प्रभारी से टिप्पणी करने वाले युवक पीकेश साहू को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में आरोपी युवक द्वारा की गई टिप्पणी का स्क्रीन शॉट भी शिकायत के साथ पुलिस को उपलब्ध कराया है.