रायपुर। राजधानी के माधवराव सप्रे स्कूल के एक शिक्षक को धमकरी भरा पत्र मिला था, जिसमें 15 लाख रूपए की मांग की गई थी और राशि नहीं दिए जाने पर शिक्षक और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई करते आरोपी को धर दबोचा है। धमकी देने वाला शख्स बढ़ई है।
पुलिस के मुताबिक शैलेन्द्र नगर निवासी राज गोपाल को एक पत्र मिला, जिसमें उनसे 15 लाख रूपए की मांग की गई और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल के बाद चतुरदास नाम के एक बढ़ई को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो हकीकत सामने आ गई। दरअसल चतुरदास ने राज गोपाल के निर्माणाधीन मकान में काम किया था, उस दौरान उसने भांप लिया था कि शिक्षक के पास काफी नगदी है, जिसे ऐंठा जा सकता है।
आरोपी चतुरदास ने बड़े शातिराना अंदाज में इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। स्वयं की पहचान छिपाने के लिए उसने बकायदा हेलमेट का उपयोग किया और धमकी देने के लिए दूसरे के मोबाइल का इस्तेमाल किया करता था। पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से पूरे मामले की बारीकी से छानबीन की, जिसके चलते आरोपी को दबोच लिया गया।