रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी कोमा में हैं, उनका दिमाग ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है, हमारी कोशिशें लगातार जारी है। बीते 9 मई से लगातार इस तरह की बातें सुनने को मिल रही थी लेकिन उनके ठीक होने की गुंजाइश कहीं नजर नहीं आ रही थी।
पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को जानने वाले यह बेहतर जानते हैं कि वह कुशाग्र बुद्धि के धनी थे। उन्होंने अपने बुद्धि बल पर ही जीवन को आसान बनाया और आज उनकी मृत्यु का कारण भी उनका दिमाग ही बना। दरअसल 9 मई को आए कार्डियक अरेस्ट के बाद उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया लगातार 20 दिनों तक उनका दिमाग पूरी तरह से शून्य रहा अंततः वे दुनिया को अलविदा कह कर चले गए