छग के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सांसे आज थम गईं। राजधानी के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनकी सेहत में सुधारने लाने के तमाम प्रयास आखिरकार असफल साबित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन की खबर के साथ ही उनके समर्थकों में घोर निराशा फैल गई है, वहीं प्रदेशभर में यह खबर आग की तरह फैल गई। सभी शोक में डूबे हुए उन्हें याद कर रहे है।
आइये देखे अजीत जोगी के जीवन का सफर –