नई दिल्ली। मानसून की दस्तक को लेकर पूर्व में जारी अनुमान को भारतीय मौसम विभाग ने बदल दिया है। जारी नए अनुमान के तहत अब भारत में मानसून 1 जून से सक्रिय हो जाएगा और पहली दस्तक केरल तट पर 1 जून को ही आएगा। बता दें कि इससे पहले जारी पूर्वानुमान के मुताबिक मानसून की दस्तक 5 जून बताई गई थी, लेकिन ताजा हालात और मौसम की अनुकूलता को देखते हुए मौसम विभाग ने दोबारा अध्ययन किया है।
इस मामले में मौसम विभाग के आईएमडी ने बताया कि बीते 36 घंटों के दौरान मौसम में जिस तरह का परिवर्तन आया है और सक्रियता नजर आई है, साथ ही जिस अनुकूलता का भान हो रहा है, उसके मुताबिक मानसून इस बार भी तय वक्त यानी कि 1 जून को ही केरल तट पर दस्तक देगा।
छग के संदर्भ में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अधिकतम 9 जून तक मानसून बस्तर प्रवेश कर जाएगा, वहीं 11 जून तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हो जाएगा। इस बीच तेज हवाओं और आंधियों का सामना प्रदेश के सभी इलाकों में करना पड़ेगा।
तैयारी करें अब किसान
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार मानसून की सक्रियता बीते वर्ष की तुलना में बेहतर नजर आ रही है, लिहाजा देश के किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी तैयारियों में किसी तरह की कमी ना करें। इस बार देश के सभी हिस्सों में पर्याप्त बारिश के भी अनुमान हैं। इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि तेज हवाओं का भी सामना देश के अधिकांश हिस्सों को करना पडे़ेगा।