छग के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सांसे आज थम गईं। राजधानी के एक निजी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांसे ली। उनकी सेहत में सुधारने लाने के तमाम प्रयास आखिरकार असफल साबित हुए। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन की खबर के साथ ही उनके समर्थकों में घोर निराशा फैल गई है, वहीं प्रदेशभर में यह खबर आग की तरह फैल गई है।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, शुक्रवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव केसेस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना कंट्रोल डेस्क के मुताबिक कबीरधाम ज़िले से 6, बिलासपुर व रायपुर से 2-2 एवं दुर्ग, महासमुंद, बलरामपुर, धमतरी, कोरबा व जगदलपुर से एक एक मरीज़ मिले हैं। कोरोना के 17 मरीज़ ठीक भी हुए।
प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने कल आखरी सांसे ली. अजीत जोगी नारायण अस्पताल में 20 दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। कोमा के दौरान 2 बार कॉर्डियक अरेस्ट आया था। जोगी के निधन के बाद प्रदेश में एक शोक का लहर उमड़ पढ़ा है। निधन की सुचना मिलेते ही ट्विटर पर शोक में डूब गया है। देश और राज्य के दिग्गज नेता और आमजनता ने उन्हें विनम्र श्र्द्घंजली दी है।
जोगी जी का पार्थिव शरीर सुबह 9 बजे सागौन बंगला रायपुर से बिलासपुर मरवाही सदन 11 बजे पहुँचेगा। वहां से कोटा रतनपुर केंदा मार्ग होते हुवे उनके गृह ग्राम जोगिसार से गौरेला के पैतृक जोगी निवास पहुचने के बाद सेनेटोरियम(मरवाही विधानसभा) में अंतिम संस्कार किया जाएगा।। लाक डॉउन के नियमो का पालन किया जाएगा।
धमतरी जिले में मिला एक और कोरोना संक्रमित मरीज। मुम्बई की यात्रा से लौटने के बाद प्रशासन ने कुकरेल सेंटर में किया गया था कोरेण्टाइन। धमतरी सीएमएचओ ने की पुष्टि की युवक नगरी ब्लॉक के कसपुर का रहने वाला है, अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 3 हुई।
गरियाबंद के लिए अच्छी खबर है कोरौना के चार एक्टिव केस में से तीन ठीक हो गए हैं यह मरीज ठीक होकर वापस लौटे हैं अब गरियाबंद जिले का केवल एक मरीज एम्स में बाकी हैं जो देवभोग इलाके के धोराकोट का रहने वाला है
8. अब होगा लॉकडाउन 5.0 ! जानिए केंद्रीय गृहमंत्री ने क्या दिए हैं संकेत ?
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन-4 पर गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की. बता दें कि लॉकडाउन-4 की अवधि 31 मई को खत्म हो रही है. क्या देश में लॉकडाउन 5.0 लागू होगा, फिलहाल सबकी नजर इसपर है. इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन 4.0 के वर्तमान हालात पर चर्चा की.
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लघु उद्योगों में उत्पादित सामग्रियों के विपणन को प्रोत्साहन देने के लिए सभी विभागों को सी.एस.आई.डी.सी. के माध्यम से जल्द से जल्द रेट कांट्रेक्ट निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागों द्वारा क्रय की जाने वाली सामग्रियों की सूची उद्योग विभाग-सी.एस.आई.डी.सी. को तत्काल उपलब्ध कराने तथा सी.एस.आई.डी.सी. को शीघ्र अतिशीघ्र समस्त वस्तुओं की दरें निर्धारित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
नारायणपुर। अमदई घाटी कैंप में जवानों के बीच झड़प हो गई, एक जवान ने साथी जवानों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, इस फायरिंग में 2 जवानों की मौत हो गई है, वहीं एक जवान घायल भी हुआ है।