रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के लघु उद्योगों में उत्पादित सामग्रियों के विपणन को प्रोत्साहन देने के लिए सभी विभागों को सी.एस.आई.डी.सी. के माध्यम से जल्द से जल्द रेट कांट्रेक्ट निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागों द्वारा क्रय की जाने वाली सामग्रियों की सूची उद्योग विभाग-सी.एस.आई.डी.सी. को तत्काल उपलब्ध कराने तथा सी.एस.आई.डी.सी. को शीघ्र अतिशीघ्र समस्त वस्तुओं की दरें निर्धारित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राजीव गांधी किसान न्याय योजना का आगाज कर दिया है, इसके बाद अब प्रदेश के श्रमिकों को न्याय दिलाने की योजना पर मंथन शुरू हो चुका है। प्रदेश की भूपेश सरकार प्रदेश के 15 लाख श्रमिकों को बेहतर जिंदगी देने के लिए इस योजना पर काम कर रही है।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच चली मुठभेड़ हो दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया गया। पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया करीब आधे घंटे के भीतर ही दोनों आतंकियों को मार गिराया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। हालांकि मुठभेड़ में बाधा डालने आैर आतंकियों को भगाने के इरादे से शरारती तत्वों ने इस दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया परंतु एक साथ दोनों का सामना करते हुए जवान दोनों आतंकियों को मार गिराने में कामयाब रहे।
रायपुर।राजधानी के बिरगांव में शुक्रवार को एक नया कोरोना मरीज मिला है . जिसके बाद इतिवारी बाजार क्षेत्र को संवेदनशील क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। इस दौरान इस क्षेत्र में सभी दुकाने बंद रहेंगी। स्वास्थ्य आपातकाल को छोड़ कर किसी भी कारणों से घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। इस व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में जांच और सैम्पल की व्यवस्था की जाएगी।
सुकमा। जिले में तैनात सुरक्षा बल को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुकमा जिले में छिपे माओवादियों तक हथियारों का जखीरा सप्लाई करने वाले एक मास्टर माइंड को सुरक्षा बल के जवानों ने धर दबोचा है, वहीं कटेकल्याण एरिया कमेटी के 5 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन दोनों की गिरफ्तारी सुरक्षा बल के लिए बेहद अहम बताई जा रही है।
नई दिल्ली । केंद्र सरकार ने शुक्रवार को नौकरशाही में किया अहम फेरबदल। आईएएस, आईपीएस सहित कई संवर्ग के कुल 22 अफसरों की जिम्मेदारियां बदली हैं। इस क्रम में प्रधानमंत्री कार्यालय में तीन नए आईएएस अफसरों की तैनाती हई है। अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट ने शुक्रवार को नई नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
29 मई 2020 वो तारीख जब छत्तीसगढ़ की राजनीति का एक सितारा अस्त हो गया । ये सितारा था अजीत प्रमोद जोगी । अजीत जोगी वो नाम जिसकी एक आवाज से लाखों की भीड़ एक पल में जुट जाती थी । वो शख्स जिसने छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यहां के पहले मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल किया । वो व्यक्तित्व जिसने अपने विरोधियों को भी अपने अंदाज का मुरीद बना डाला । आज हम सबके बीच से अचानक चला गया । अजीत जोगी का छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद उसका निरंतर विकास किया । चाहे गांवों में बिजली पहुंचाना हो, राज्यमार्गों की हालत दुरुस्त करना हो या फिर आदिवासियों की हक की बात हर जगह जोगी ने अपने काम का लोहा मनवाया ।निजी अस्पताल में उनके निधन के बाद सीएम भूपेश बघेल उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। सीएम बघेल ने जोगी के निधन के बाद गहरा दुख प्रकट किया ।
रायपुर .प्रदेश के जनता के लिए विधुत नियामक अयोग ने नया टैरिफ प्लान जारी किया है. विभिन्न श्रणी के उपभोक्ताओं के लिए विद्युत दरों का निर्धारण किया है . जिसमें उपभोक्ताओं को अन्य भार नहीं दिया गया. पुराने दरों पर ही बिजली बील का भुगतान किया जाना है .वही स्वास्थ्य सेवाए देने वाले संस्थानों के साथ गैर-घरेलु, कृषि, और उद्योग में कुछ राहत दी गई है .
नई दिल्ली। देश में लाॅक डाउन 5.0 आज से लागू कर दिया गया है। इसकी मियाद सीधे 30 जून तक के लिए घोषित की गई है। गृह मंत्रालय ने इस संदर्भ में आदेश जारी कर दिया है। इस लाॅक डाउन में चरणबद्ध तरीके से छूट दिए जाने का प्रावधान रखा गया है, लेकिन कन्टेनमेंट जोन में पाबंदियां जस की तस लागू रहेंगी। जारी गाइड लाइन के मुताबिक 8 जून से होटल, शाॅपिंग माल, धार्मिक स्थलों को खोलने के संकेत दिए गए हैं, लेकिन इस दौरान शर्तें भी लागू रहेंगी। बता दें कि लाॅक डाउन 5.0 को अनलाॅक का नाम दिया गया है, जिसका सीधा मतलब अब तक बंद पड़ी चीजों को खोला जाना है। वहीं स्कूलों के संदर्भ में कहा गया है कि जून माह की स्थिति को देखते हुए जुलाई में इस पर निर्णय लिया जा सकता है। इसी तरह थियेटर, स्वीमिंग पुल, गार्डन, बार और सामाजिक एवं राजनीतिक सभाओं को लेकर परिस्थितियों के मुताबिक निर्णय लिए जाने की बात कही गई है।