रायपुर। राजधानी में अवैध प्लाटिंग की शिकायत के बाद निगम आयुक्त सौरभ कुमार के आदेश पर काम को रूकवा दिया गया है। खबर के मुताबिक बगैर अनुमति शुरू किए गए प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नींव को ध्वस्त कर दिया गया है, वहीं भूमि मालिक की जानकारी निकालने तहसीलदार को पत्र लिखा गया है।
जानकारी के मुताबिक निगम अमले को शिकायत मिली थी कि चंद्रशेखर वार्ड अंतर्गत डूंडा तालाब के पास करीब डेढ़ एकड़ निजी भूमि और मठपुरैना आनंद विहार के पास करीब ढ़ाई एकड़ निजी जमीन पर अवैध प्लाटिंग का काम शुरू किया गया है। निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जोन कमिश्नर क्रमांक 6 को वास्तविकता का परीक्षण करने निर्देशित किया गया। जोन आयुक्त विनय मिश्रा के नेतृत्व जोन कार्यपालन अभियंता एसपी त्रिपाठी, जोन नगर निवेश उपअभियंता संस्कार शर्मा ने शिकायत की पुष्टि करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
जोन 6 कमिश्नर विनय मिश्रा ने बताया कि डूंडा तालाब के समीप निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने वहां बनाई गई मुरम रोड को थ्रीडी की सहायता से काटने और आवागमन को बाधित करने का कार्य किया गया। इसी प्रकार मठपुरैना आनंद विहार के पास बीएसयूपी आवासीय परिसर के समीप की जा रही अवैध प्लाटिंग पर थ्रीडी के जरिए अवैध प्लाट कटिंग व अवैध नींव के निर्माण को तोड़कर काम पर रोक लगाई गई है।
जोन कमिश्नर मिश्रा ने बताया कि उक्त निजी भूमि के वास्तविक भूमि स्वामी के बारे में जानकारी शीघ्र देने तत्काल रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखा गया है। वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही निगम अधिनियम के प्रावधान के तहत नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई करवाने संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।