गरियाबंद। नाबालिग से अनाचार का मामला सामने आया है पुलिस ने 55 वर्षीय आरोपी को पास्को एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मामला गरियाबंद के राजिम थाना क्षेत्र का है।
कुरुसकेरा गांव के 55 वर्षीय नकुल साहू ने गांव की 13 वर्षीय नाबालिग को काम के लिए अपने घर बुलाया और घिनौनी हरकत की, आरोपी के परिजन कुछ दिनों के लिए घर से बाहर गए हुए थे, पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने दो से तीन बार उसके साथ ऐसा कृत्य किया।
पीड़िता ने अपबीती परिजनों को बताई, उसके बाद परिजनों के साथ राजिम थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया, तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
राजिम पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।