इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 55 खिलाड़ियों को आउटडोर अभ्यास शुरू करने का निर्देश दिया है. केविड-19 महामारी (Coronavirus) के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प है, लेकिन ईसीबी दर्शकों के बिना क्रिकेट शुरू करने का खाका तैयार कर रहा है. पिछले सप्ताह इंग्लैंड के 18 तेज गेंदबाज व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर चुके है और ईसीबी ने टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखते हुए इस सूची में 37 और खिलाड़ियों के नाम को शामिल किया. इस सूची में जेम्स एंडरसन और जोफ्रा ऑर्चर की तेज गेंदबाजों की जोड़ी का नाम है, लेकिन एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट और जो क्लार्क को इसमें जगह नहीं मिली है. ECB ने पुष्टि की कि खिलाड़ियों को अभ्यास शुरू करने को कहा गया है. ब्रिटेन सरकार की मंजूरी मिलने के बाद पुरुष टीम को दर्शकों के बिना खेलने की उम्मीद है.
बता दें कि इंग्लैंड के उन 55 खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी एक सिख क्रिकेटर अमर विर्दी (Amar Virdi) का भी नाम शामिल है. आपको बता दें कि अमर वर्दी इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट सरे के लिए खेलते हैं. अमर विर्दी (Amar Virdi) एक ऑफ स्पिनर हैं. अबतक सरे के लिए उन्होंने 23 मैचों में 69 विकेट चटका चुके हैं. विर्दी के बारे में खास बात ये है कि उनका तालुक भारत से हैं और वो अपनी प्रैक्टिस के लिए भारत भी आते हैं.
विर्दी सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के दोस्त भी हैं. विर्दी को इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य माना जाता है. यह सीख क्रिकेटर 13 साल की उम्र से ही सीनियर क्रिकेट खेल रहा है. अमर विर्दी ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन के साथ तस्वीर भी शेयर की है जिसमें उन्होंने सचिन के साहबजादे को अपना छोटा भाई कैप्शन में लिखा है. विर्दी भारत आकर कुलदीप यादव से भी मिल चुके हैं.