जांजगीर। क्वारंटाइन सेंटर में मजदूरों में आपसी विवाद का मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 34 मजदूरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
खबर के मुताबिक पूरा मामला जांजगीर जिले के खोखसा ग्राम पंचायत के प्राइवेट कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर का है, जहां पर श्रमिकों के बीच आपसी विवाद हुआ और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। बता दें कि सिटी कोतवाली थाने अंतर्गत दिल्ली और जयपुर से लौटे मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।