नई दिल्ली। आज सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पता चला कि माॅस्को के लिए एयर इंडिया की जिस फ्लाइट को रवाना किया गया है, उसका पायलट कोरोना पाॅजिटिव है। तत्काल दिल्ली एटीसी ने क्रू से संपर्क किया और तत्काल फ्लाइट को वापस लौटने कहा गया। उस समय तक फ्लाइट उजबेकिस्तान पार करने वाली थी।
बताया जा रहा है कि सुबह जब क्रू मेंबर की रिपोर्ट देखी जा रही थी उस वक्त पायलट की रिपोर्ट को निगेटिव समझ लिया गया, जबकि वो कोरोना पॉजिटिव था। दो घंटे के बाद जब रिपोर्ट पर दोबारा नजर पड़ी, तो मौजूद स्टाॅफ के पांव तले जमीन ही खिसक गई, क्योंकि पायलट कोरोना संक्रमित निकला। अच्छी बात यह थी कि ये फ्लाइट रूस में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए जा रही थी, इसलिए इस फ्लाइट पैसेंजर नहीं थे, केवल क्रू मेंबर ही थे। अब दूसरी फ्लाइट भेजने की तैयारी की जा रही है।