पेंड्रा। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद उनके जन्मभूूमि गौरेला में शोक की लहर है। शहर की सभी दुकानें बंद रखी गई हैं। दुकानदारों ने जोगी के निधन के शोक में स्वमेव ही अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी है। जोगी निवास में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। लोगो जोगी निवास में ही उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने शुक्रवार को राजधानी के निजी अस्पताल में अंतिम सांसे ली। 20 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आखिरकार उन्होंने अलविदा कह दिया। राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री होने के साथ ही उन्हें लोकप्रिय जननेता के तौर पर देखा जाता है, जिसकी वजह से आज उनके सम्मान और शोक में पूरा पेंड्रा और मरवाही क्षेत्र स्वमेव बंद हो गया है।